टीकमगढ
भक्तिभाव से निकले जवारे। घरों में की मर्यादा पुरूषोत्तम राम की पूजा अर्चना।
टीकमगढ़ नगर में एक ओर जहां रामनवमी पर घरों में पूजा अर्चना की गई, वहीं दूसरी ओर जगह जगह भक्तों ने जवारे निकाले।
देवी मंदिरों में जवारों को रखने के साथ ही पूजा अर्चना की गई।
प्रजापति समाज की अनेक महिलायें जवारे लेकर भजन कीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलीं। इसके पश्चात वह मंशा माता मंदिर पहुंची। रास्ते में भजन कीर्तन किये गये।
इसी प्रकार छोटी देवी और बड़ी देवी मंदिर में भी कोरोना प्रकोप के बाद भी लोगों की भक्ति भावना नजर आई।
राम नवमीं पर राम जन्मोत्सव मनाया गया और घरों में पूजा अर्चना की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिरों पर शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये।
महंत सीताराम दास जी महाराज, धजरई मंदिर ने भी राम नवमी को लेकर आम जन से अपील की थी की। कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राम नवमी के भजन पूजन घर मे ही करें।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट