उज्जैन में कांग्रेस नेता के कब्जे से नगर निगम ने मुक्त करवाई करोड़ों की शासकीय जमीन।

उज्जैन में कांग्रेस नेता के कब्जे से नगर निगम ने मुक्त करवाई करोड़ों की शासकीय जमीन।

भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

अब इस जमीन पर बनेंगे गरीबों के मकान।

croresoflandwasfreed bythemunicipalcorporation

उज्जैन। कानीपुरा रोड की शासकीय जमीन पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने तार फेंसिंग कर अवैध कब्जा किया है, जबकि इस जमीन पर नगर निगम की योजना प्रस्तावित है।

मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण नगर निगम ने अब तक इस शासकीय जमीन का कब्जा नहीं लिया था। सुबह नगर निगम की टीम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहां कांग्रेस नेता कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गये और कोर्ट के कागज अधिकारियों को दिखाये जिन्हें अधिकारियों ने खारिज कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

नगर निगम द्वारा कानीपुरा रोड़ पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये मकानों का निर्माण किया जा रहा है। इसी रोड़ पर स्थित शासकीय जमीन पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा ने तार फेंसिंग कर कब्जा किया था।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शासकीय जमीन पर तार फेंसिंग के बाद ट्रेक्टर से जोतकर यहां फसल उगाने की योजना भी चल रही थी।

इसकी जानकारी मिली तो एसडीएम सिटी और चिमनगंज थाने के पुलिस बल के साथ यहां पहुंचकर तार फेंसिंग हटाने व शासकीय जमीन का कब्जा लेने टीम पहुंची है।

गोपनीय तरीके से अतिक्रमण हटाने और कब्जा लेने की कार्रवाई की जानकारी कांग्रेस नेता मीणा को लगी तो वह अपने कुछ साथियों के साथ कानीपुरा रोड़ पहुंच गये और अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की बात कहते हुए कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, हमारे स्टे है।

अधिकारियों ने स्टे के कागजात देखे और उसमें खसरा नंबर आदि नहीं होने की बात कहकर कागज लौटा दिये। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चल रही कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता सड़क किनारे खड़े होकर पूरा मामला देखते रहे।

इसलिये है करोड़ों की जमीन।

एमआर-5 से करीब 200 मीटर की दूरी पर कानीपुरा रोड़ स्थित शासकीय जमीन की वर्तमान कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। निगम अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जे की जमीन के आसपास वर्तमान में अनेक निजी कालोनियां बन चुकी हैं।

croresoflandwasfreed bythemunicipalcorporation
croresoflandwasfreed bythemunicipalcorporation

शहर की सीमा के नजदीक होने के कारण इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है। जिस पर कांग्रेस नेता ने अवैध तरीके से कब्जा किया था। इसी जमीन पर नगर निगम की योजना प्रस्तावित है और कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण अब तक कब्जा लेने में परेशानी आ रही थी।

पूरी कार्रवाई के बाद स्थिति स्पष्ट करेंगे।

कानीपुरा रोड़ पर नगर निगम की टीम द्वारा शासकीय अधिकारियों, पुलिस की मौजूदगी में शासकीय जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर कब्जा लेने की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट करते हुए जानकारी दी जा सकेगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर