प्रशिक्षु डीएसपी सोनाली गुप्ता एसडीओपी के साथ अटैच।

प्रशिक्षु डीएसपी सोनाली गुप्ता एसडीओपी के साथ अटैच।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

शहडोल जोन की ही है बेटी। शहडोल। जिले में तैनात प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता को अपनी परिवीक्षा अवधि के लगभग अंतिम पड़ाव में कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे के साथ अनुभाग धनपुरी में अटैच किया गया है।

traineedspsonaligupta
traineedspsonaligupta

कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, तेज तर्रार स्वभाव, अपने कर्तव्यो के प्रति अति संवेदनशील महिला अधिकारी डीएसपी सोनाली गुप्ता की इस एक माह की सेवा अवधि के बाद पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा पूर्ण कालिक पुलिस अधिकारी के रूप में नई पदस्थापना की सम्भावना है।

जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर 2017 से जिले में तैनात सोनाली गुप्ता शहडोल जोन के ही डिंडोरी जिले के शाहपुर की बेटी है। लगभग ढाई साल के कार्यकाल में सोनाली गुप्ता के नाम उल्लेखनीय उपलब्धि रही हैं।

इसी साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में तैनाती के दौरान ग्राम खन्नौधि में हुए प्रीति रजक मर्डर कांड में आरोपी की एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी की गई। दूसरी ओर गोहपारू में तैनाती के दौरान पूरे क्षेत्र से गांजे का नाम निशान खत्म किया गया। इसके अलावा उनके समय में पशु तस्करी और रेत के खनन पर भी रोक लगी।

कोयलांचल में दहशत। डीएसपी सोनाली गुप्ता की कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी में तैनाती के चलते पूरे क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर