5 रोगी अब तक हो चूके जिनकी वजह से जिला प्रशासन इस को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रही है।

बुलढाणा जिला पोलीस अधीक्षक डॉ दिलीप भुजबल पाटील ग्रामीण देवलघाट, राजूर में क्यूवरटी फोर्स के साथ, लिया जायजा।

बुलढाणा covid-19 कोरोना वायरस के बुलढाणा शहर में 5 रोगी अब तक हो चूके जिनकी वजह से जिला प्रशासन इस को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रही है।

इसी के लिये ग्रामीणों में लॉक डाऊन का पालन हो रहा या नहीं, लोगों से आव्हान करने घरों में रहने और पोलीस बंदोबस्त देखने के लिये आज जिला पोलीस अधीक्षक डॉ दिलीप भूजबल ने दौरा किया।

ग्राम देवलघाट , राजूर , धाड, भादोला आदी ग्रामों का दौरा किया। देवलघाट में लाउड स्पीकर द्वारा लोगों से घरो में रहने का आव्हान किया।

यहाँ ग्रामीणों को कुछ सूचना दिये और ग्राम राजूर में देर रात पहुँच कर सरपंच डॉ अनिस खान, माजी उपसभाती युनूस खान से चर्चा कर गाँव की मालूमात ली।

इस मौके पर बोरखेडी थानेदार गरुड भी मौजुद थे। देवलघाट में एसडीपीओ बरकते, थानेदार सातदिवे, PSI दौड, बीट जमादार चोपडे , निलेश राउत, सरपंच ग़ज़नफरुल्लाह खान , अब्दुल राउफ , आरिफ खान और पत्रकार मौजुद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अल्ताफ खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर