निवाड़ी
निवाड़ी पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के आदेशानुसार पुलिस उपअधीक्षक सुनील शिवहरे के निर्देशन में टेहरका पुलिस थाना प्रभारी जगमोहन सिंह ने थाना परिसर में टेहरका क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं को बुलाकर एक बैठक ली।
बैठक में सभी धर्म गुरुओं से कोरोना वायरस के बढ़ते चरण के संबंध में चर्चा की।
मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा एवं जैन मंदिरों में भीड़-भाड़ एकत्रित ना करने एवं किसी भी तरह का समारोह आयोजित ना करने की अपील की।
इतना ही नहीं थाना प्रभारी जगमोहन सिंह ने सभी धर्मगुरुओं से आग्रह किया कि आप सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बना कर रहें।
धार्मिक स्थानों पर एक एक व्यक्ति ही दर्शन एवं पूजा पाठ करें जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से हम सब आसानी से जंग जीत सकें।
थाना परिसर में हुई बैठक में रियारा मंदिर पुजारी श्री महावीर दास त्यागी जी, अजय कुमार जैन, कमला प्रसाद रजक, शेख नत्थू , सत्येंद्र चतुर्वेदी, स्वदेश बोधन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट रफत जाफ़री।