Aligadh
आपदा की घड़ी में युवाओं ने छेड़ी मुहिम। बाँटे भोजन के पैकेट।
कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है। जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिहाड़ी मजदूरों की भुखमरी जैसी समस्या सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है। जिसके चलते हर रोज कोई ना कोई व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरों की सेवा करता नजर आ रहा है।
आज क्वारसी स्थित राजीव नगर के युवाओं ने दिहाड़ी मजदूरों के पास जाकर उन्हें भोजन के पैकेट दिए। जिससे उन्हें भुखमरी की मार न झेलनी पड़े। युवाओं ने रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन , अचल ताल क्वारसी आदि स्थानों पर उन दिहाड़ी मजदूरों को भोजन के पैकेट दिए जो वाकई आपदा की घड़ी में भुखमरी की मार झेल रहे हैं।
भाजपा बूथ अध्यक्ष अनिकेत शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने इस मुहिम में भागीदारी निभाते हुए देश को इस आपदा की घड़ी से निजात दिलाने की भी कसम खाई है। युवाओं की मानें तो वे देश की शक्ति होते हैं।
इन युवाओं ने संकल्प भी लिया है कि आगे भी ऐसे दरियादिली दिखाते रहेंगे। जब तक हमारे देश से यह संकट दूर नहीं हो जाता तब तक हम हर संभव मदद करते रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट दीपक शर्मा।