मुंगेली। मुंगेली जिले के ग्राम मनकी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र 18 जून तक आमंत्रित।

मुंगेली। मुंगेली जिले के ग्राम मनकी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र 18 जून तक आमंत्रित।

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

    Request for round the government fair price shop situated at village manki in mungeli district.Request for round the government fair price shop situated at village manki in mungeli district.

मुंगेली। मुंगेली जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम मनकी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां एवं अन्य सहकारी समितियों से 18 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक समितियां आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं।

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र के साथ इच्छुक समितियों को संस्था का प्रस्ताव, बैंक खाता की छाया प्रति और पंजीयन प्रमाण के साथ सहकारी समिति एवं महिला स्व-सहायता समूह को कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत् होनी चाहिए।

इसी तरह उन्हें सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का भी अनुभव होनी चाहिए। इच्छुक समिति छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों का अनुपालन करने हेतु बाध्यकर होगा।

आवंटित उचित मूल्य दुकान अभिकरण द्वारा प्रतिभूति राशि के रूप में 5 हजार रूपये की राशि एनएससी अथवा एफडीआर जमा करना अनिवार्य होगा।

उचित मूल्य दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र प्राप्त होने के पश्चात् उन्हें अनुबंध पत्र निष्पादित करना होगा। अधिक जानकारी के लिए लोरमी अनुभाव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर