वाराणसी
दर्जनों गाँव में किसान न्याय मोर्चा, एलबिनो फॉउंडेशन ने ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटा।
वाराणसी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गाँव में ग्रामवासियों को किसान न्याय मोर्चा, एलबिनो फॉउंडेशन की ओर से राहत सामग्री में आटा, चावल , आलू , प्याज, मास्क, सैनिटाइजर लोगों को दिया जा रहा है।
अब तक सैकड़ों राहत सामग्री, भोजन पैकेट की व्यवस्था इस कार्यालय से किया गया है।
वर्तमान समय में कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिसमें गरीब मजदूर, असहाय, जरूरतमंद नागरिकों को इस संकट की घड़ी में इस संक्रमण से बचने का सबसे बेहतर उपाय है। लोगों को खुद को स्वस्थ रखने के लिये काफी सजग रहना पड़ेगा।
भोजन, पीने के पानी के साथ साथ सफाई के प्रति जागरूक रहना होगा। राजेश पटेल पूर्व प्रधान राहत सामग्री और अन्य उपयोगी समान का वितरण किया गया।
इस संकट की घड़ी में उन्होंने कहा कि हम सभी सोशल डिस्टेन्स का पालन करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। घर पर ही रहैं। कोई रोड पर ना निकले और मास्क लगाकर बातचीत करने का सुझाव दिये।
इस अभियान में उपस्थित संजय कुमार एडवोकेट, डॉ बीएस सिंह , सुनील पटेल, रीना पटेल , कपिलदेव, अंजनी, अर्चना, चुलबुल, कैलाश, राजू,भोला एव समस्त एलबिनो परिवार की सहभगिता रही। हल्का प्रभारी सुरेश सिंह थाना सारनाथ, सिचाई विभाग शोभ नाथ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।