डॉक्टर ने इलाज नहीं किया जिसके बाद हुई उनकी मौत। कोरोना का बहाना कर मना कर दिया |

बुलढाणा

हार्ट के 70 साला पेशन्ट निजी अस्पताल गये चल कर।

बुलढाणा के सुप्रसिद्ध निजी डॉक्टर ने इलाज नहीं किया जिसके बाद हुई उनकी मौत।

छाती में दर्द होने की वजह से बुलढाणा के सोलंकी ले आऊट के रहवासी 70 वर्षीय मेहंदी हसन अन्सारी बुलढाणा के निजी लद्धड अस्पताल गये।

डॉक्टर ने उन्हे कोरोना का बहाना कर इलाज करने से मना कर दिया। फिर वह बुलढाणा के ही एक कोथलकर निजी अस्पताल गये वहाँ भी उन्हे इलाज करने से मना कर सरकारी अस्पताल भेज दिया।

वहाँ जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी।

हार्ट के पेशन्ट की कुछ महीने पहले ही एंजियोग्राफी हुई थी। और निजी कोथलकर अस्पताल में कुछ दिन ऍडमिट भी थे। ये मालूम होने के बावजूद उनका इलाज नहीं किया गया। ऐसा आरोप उनके परिजन लगा रहे हैं। उसके बाद अन्सारी परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अजहर को साथ में ले कर जिल्हाधिकारी को बात की। इन्होंने डॉक्टर्स पर कारवाई का आश्वासन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट अल्ताफ खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर