174 लोगों को इन्दौर से जिले प्रवेश पर स्वास्थ्य परीक्षण किया देर शाम तक छोड़े।

चिचोली

चिचोली में 174 लोगों को इन्दौर से जिले प्रवेश पर स्वास्थ्य परीक्षण किया देर शाम तक छोड़े।

चिचोली बैतूल जिले में चारो ओर से बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण और गहन जाँच कलेक्टर के निर्देश पर की जा रहीं हैं।

जिसमे पाँच क्वारेटाइन पाइंट बनाये गये हैं। गुरू साहब स्कूल सुनेहरा गार्डन बालक और कन्या छात्रावास जेएस पब्लिक स्कूल में बहार से आने वालों को ठहराया जायेगा।

गवासेन और चिरापाटला चेक पाइंट पर इन्दौर से 174 आने आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया।

सभी को 14 दिनों तक अलग रहकर रोज की जानकारी स्वास्थय विभाग को देने की हिदायत दी।

कलेक्टर राकेश सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों, जनपद पंचायत एवं स्वास्थ्य कर्मचारीयो को निर्देश दिए कि सबकी चैकिंग करें। इसमें बीएमओ डाक्टर राजेश अतुलकर की टीम बीईओ अनिल कटारे ग्राम पटवारी प्रविण मालवी विजय राठौर तथा पुलिस थाना प्रभारी आरडी शर्मा की टीम द्वारा रोककर चैकिंग की गई।

दिशा निर्देश दिये गये। क्वारेटाइन पाइंट की मानिटरिंग थाना प्रभारी आरडी शर्मा, तहसीलदार लवीना घागरे, एसडीओपी महेन्द्र मीणा तथा कलेक्टर राकेश सिंह करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर