लोगो की रहने की व्यवस्था की गई है।

दामजीपुरा

दामजीपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महतपुर ने की अनोखी पहल।

दामजीपुरा बैतूल जिले के आदिवासी अंचल दामजीपूरा के ग्राम पंचायत महतपुर जावरा में हरदा जिले से आये मजदूरों को ग्राम पंचायत भवन महतपुर में दो सप्ताह तक आइसोलेसन के लिए रखा गया है। उन्हें अपने एवं अपने परिवार के लोगों से दूरियां बनाकर रखा गया है।

गांव से दूर रहें इसकी सलाह दी गई! समाजसेवी लवकेश मोरसे ने बताया की जागरूकता की पहल पर की क्षेत्र में गाँव-गाँव में जागरूकता कर जो बाहर से आये लोगो को घर एवं परिवार से दूर रहने की सलाह दी जा रही।

उसी तर्ज को लेकर ग्राम पंचायत महतपुर में एवं ग्राम पंचायत दामजीपूरा के बालक छात्रावास में सरपंच सचिव की पहल स्वस्थ विभाग की पहल से ग्राम के पंचायत भवन महतपुर में 27 महिला पुरुषो की रहने की व्यवस्था की गई है।

दामजीपूरा के बालक छात्रावास में 3 लोगो की व्यवस्था की एवं बटकी के खुर्दा में 4 लोगो को आइसोलेसन में रखा गया है! उन्हें अपने एवं अपने गांव के लोगो से दूर रहने की सलाह दी गई है। पंचायतों में इस निर्देश का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है! सचिव धन्ना विश्वकर्मा एवं चम्पालाल मर्सकोले, रमेश ककोडिया एवं सरपंच मानसिंग परते, सरपंच सेवाराम धुर्वे एवं सचिव किशोर मर्सकोले के अनुसार जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें स्वास्थ्य जांच कर, दो सप्ताह तक आइसोलेसन के लिए सलाह दी जा रही हैं। इसके लिए जनपद सीईओ कंचन वास्कले के द्वारा सभी पंचायत सचिवों को विशेष निर्देश भी दिए गये हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट यूनुस खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर