वनग्राम वासियों को आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति का कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा |

रहटगांव

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के कारण दूर वनांचल में वनग्राम वासियों को आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति का कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बोरपानी के वनग्राम बोरपानी, पोंसाढाना, दीदमदा, मालेगांव, जड़कऊ, डेहरिया वनग्राम के वनग्राम वासियों को खाद्य सामग्री तेल, शक्कर, चावल, दाल, गुड़, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, आलू, प्याज आदि सामग्री का वितरण किया गया। वनग्राम वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने घरों में रहने एवं बार-बार हाथ धोने की समझाइश दी गई। यह वितरण कार्य आगामी दिवसों में भी निरंतर जारी रहेगा। वितरण कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी बोरपानी डीके मराठा, वनपाल आरएल मरापे, वनरक्षक विष्णु प्रसाद, रविशंकर सोलंकी, मनीष राठौर आदि के द्वारा किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट नीलेश गौर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर