अलीगढ़।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
अलीगढ़:कोरोना वायरस गम्भीर महामारी को लेकर पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है वहीं मजदूर वर्ग जैसे गरीबों को भूखा न रहना पड़े इसके लिये शासन प्रशासन व अन्य स्वयंसेवी संगठन मदद को लगे हुए है। वहीं भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आव्हान पर शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत के निर्देश पर महानगर मंत्री संजू बजाज व अन्य कार्यकर्ताओं ने पशु अस्पताल वाली गली से खाद्य सामग्री आटा,आलू,नमक इत्यादि का वितरण किया गया ।
भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने बताया कि जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री को 120 परिवारों में वितरण किया गया है और आगे भी जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहेंगे देश के संकटकाल में कोई परिवार भूखा न रहे इसकी जिम्मेदारी हम सभी शहरवासियों की बनती है जो भी सक्षम व्यक्ति है आगे आकर जरूरत मंद लोगों की मदद करेंगे तभी हम देश के सच्चे नागरिक माने जाएंगे ।
महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने बताया है कि भाजपा महानगर के द्वारा शहर के प्रत्येक मोहल्ले की सूचीबध्द करके विधवा विकलांग व मजदूर वर्ग के व्यक्तियों को खाद्य सामग्री का वितरण कार्यकर्ताओं के माध्यम से कराया जा रहा है देश संकट से गुजर रहा है वहीं गरीब मजदूर वर्ग के लोग परेशान न रहे इसके लिये संगठन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण महानगर में चिंता कर खाद्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है और जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक प्रतिदिन यह सिलसिला चलता रहेगा।
कार्यकर्ताओ में राजकुमार बाल्मीकि लाले माहौर मनोज कुमार बाल्मीकि पिंटू प्रताप सिंह चन्द्रमोहन अमर कुमार शिवकुमार पवन अमित सहित अन्य मौजूद रहे।
अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट