शहीदों को दी श्रंद्धाजलि, पुतला दहन किया, लगाये चायना मुर्दाबाद के नारे।

शहीदों को दी श्रंद्धाजलि, पुतला दहन किया, लगाये चायना मुर्दाबाद के नारे।

दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।

Martyrs were given the death penalty, and erected the slogan of Chinese murdabad.
Martyrs were given the death penalty, and erected the slogan of Chinese murdabad.

दामजीपुरा। मंडल अध्यक्ष भूरा यादव के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम दामजीपुरा में भारत चीन बार्डर पर जो हमारे देश के वीर सपूत शहीद हुए हैं। उन्हें कार्यकर्ताओं के द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी गई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया।

Martyrs were given the death penalty, and erected the slogan of Chinese murdabad.
Martyrs were given the death penalty, and erected the slogan of Chinese murdabad.

चायना विरोध के नारे भी लगाए गए। भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी लवकेश मोरसे के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। जिसमें भारत चीन के बीच आपसी तनाव को देखते हुए हम सबको देश के साथ खड़े होना है। एक तरफ़ हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से झूझ रहा है।

ऐसे में चीन की ये हरकत मानवता को शर्मसार करती है। जिस प्रकार चीन ने ये दोगली हरकत की है। हम सब इसका विरोध करते हैं और चीन में बने प्रोडक्ट को पूर्ण रूप से बहिष्कृत करने का निर्णय लेते हैं।

Martyrs were given the death penalty, and erected the slogan of Chinese murdabad.
Martyrs were given the death penalty, and erected the slogan of Chinese murdabad.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सरपंच संतोष चौहान, लवकेश मोरसे, पंकज आर्य, राहुल मालवीय, हरि राठौर, अभिषेक राठौर, अंकित मंडलेकर, काजले, मुकेश राठौर आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर