एबीवीपी काशी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर, झंडा जलाया।

एबीवीपी काशी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर, झंडा जलाया।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मैदागिन चौराहा पर शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर और झंडा जलाकर विरोध प्रकट किया।

Activists of ABVP Kashi burnt the poster of the President of China, the flag.
Activists of ABVP Kashi burnt the poster of the President of China, the flag.

उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में सीमा को बचाने के लिए चीनी सैनिकों से हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 19 वीर सपूत शहीद हो गए। जिस पर विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मैदागिन चौराहा गोलम्बर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

Activists of ABVP Kashi burnt the poster of the President of China, the flag.
Activists of ABVP Kashi burnt the poster of the President of China, the flag.

जिसमें शुभम कुमार सेठ प्रदेश सह मंत्री समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं ने चीन के प्रति अपना रोष प्रकट किया एवं भारतीय सैनिकों के साहस को सलाम किया। आज हम सभी को मिलकर एक आवाज में खड़े होना होगा।

Activists of ABVP Kashi burnt the poster of the President of China, the flag.
Activists of ABVP Kashi burnt the poster of the President of China, the flag.

विद्यार्थी परिषद ने इस विषय में राजनीतिक रोटी सेंक रहे लोगों एवं दलों को सचेत किया कि यह समय अंतर्कलह के विषयों में उलझने का नहीं बल्कि सामूहिक शक्ति के रूप में खड़े होने का है।

महानगर मंत्री कुँवर ज्ञानेंद्र ने बताया कि चीनी सैनिकों से गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए कर्नल सन्तोष बाबू सहित भारत माँ के 19 सभी वीर सपूतों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता मंदिर पर श्रद्धांजलि दी गयी।

प्रत्येक नागरिक भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए कटिबद्ध है। हम हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इसके लिए देश का युवा और पूरी जनता देश के वीर जवानों के साथ खड़ी है।

चीनी सामानों का बहिष्कार करना ही देश के उन वीर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शुभम कुमार सेठ प्रान्त सह मंत्री, अंकित सिंह सहमंत्री, गयासुद्दीन सहमंत्री, सौरभ सोनकर, संदीप सोनकर, रोहित विश्वकर्मा, आलोक, गौरव मालवीय, यश दुबे आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर