किसानों को जूस वितरण कर मनाया राहुल गाँधी का जन्म दिवस।

किसानों को जूस वितरण कर मनाया राहुल गाँधी का जन्म दिवस।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। किसानों के मसीहा राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर बैरवन मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों के बीच एनर्जी जूस वितरित कर श्वेता राय ने किसानों के साथ मनाया राहुल गाँधी का जन्मदिवस।

On Rahul Gandhi's birthday, the Mahanagar Congress Committee distributed rations and masks to needy families.
On Rahul Gandhi’s birthday, the Mahanagar Congress Committee distributed rations and masks to needy families.

श्वेता राय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में लागू कर किसानों के व्यापक हितों का संकल्प राहुल जी ने पूरा कर भारत के किसानों के हित में बहुत सराहनीय कार्य किया। श्वेता राय ने कहा कि किसानों, मजदूरों, वंचितों, शोषितों की आवाज निश्छल एवं निष्कपट स्वभाव वाले, सांगठनिक राजनीति में लोकतांत्रिक व्यवस्था को लागू कर आम युवाओं को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने वाले सादगी की मिसाल राहुल गाँधी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं।

On Rahul Gandhi's birthday, the Mahanagar Congress Committee distributed rations and masks to needy families.
On Rahul Gandhi’s birthday, the Mahanagar Congress Committee distributed rations and masks to needy families.

बाबा विश्वनाथ जी की असीम कृपा सदैव आदरणीय राहुल गाँधी पर सदैव बनी रहे। किसानों के व्यापक हितों हेतु भूमि अधिग्रहण कानून, भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने हेतु जन सूचना का अधिकार, मजदूरों के रोजगार हेतु मनरेगा, खाद्य्य सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार सहित जल जंगल और जमीन एवं आदिवासी समाज की रक्षा, ठेला पटरी व्यवसाय से जुड़े कमजोर वर्ग की रक्षा हेतु ठेला पटरी व्यवसाय अधिनियम आधार कार्ड सहित तमाम योजनायें एवं कानून बनवाकर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अद्भुत योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के कर्णधार राहुल जी को हृदय की असीम गहराइयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर