प्रदेश अध्यक्ष टंटी चौधरी जिलाअस्पताल में भर्ती। बीज कंपनी पर आपराधिक मामला दर्ज कर काली सुची में डालने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष टंटी चौधरी जिलाअस्पताल में भर्ती। बीज कंपनी पर आपराधिक मामला दर्ज कर काली सुची में डालने की मांग की।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम ने बताया कि वे आज किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष टंटी चौधरी के अस्वस्थ होने की सुचना मिलने पर उनके गृहनिवास परमंडल पहुंचे थे। वे श्री चौधरी जी को जिला चिकित्सालय लेकर पंहुचे। डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें भर्ती किया गया।

He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.
He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.

परमंडल के किसानों ने बताया कि 93 किसानों ने सोसायटी से सोयाबीन 9305 का बीज 6600 रुपये प्रति क्विंटल का बायोब्लिस सीड का खरीदा था, लेकिन वह बुआई के बाद अंकुरित नहीं हुआ है। जिससे किसानों को दोबारा बोवनी करनी पड़ेगी। पहले ही किसानों के पास बीज उप्लब्ध नहीं होने से उन्होंने महंगा बीज खरीद कर बोया था। सभी किसानों ने नि:शुल्क बीज दिलाया जाने की मांग की।

He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.
He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.

डॉ.सुनीलम ने कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री भगत से बातचीत की, उन्होंने तुरंत एक जांच टीम रवाना की है।
डॉ.सुनीलम ने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को पत्र लिखकर किसानों को घटिया बीज दिये जाने की शिकायत की।

डॉ.सुनीलम ने कहा कि बायोब्लिस सीड्स ने घटिया किस्म का बीज सोसायटीओं के माध्यम से किसानों को दिया है। उस पर आपराधिक मामला दर्ज कर उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए तथा इस कंपनी ने जहां जहां बीज सप्लाई किया है वहां बीज अंकुरण की जांच कराने, किसानों को सोसायटियों द्वारा जल्द नि:शुल्क बीज उप्लब्ध कराने तथा बैतूल जिले और मध्मप्रदेश की जिन-जिन सोसायटियों द्वारा 9305 एवं 335 किस्म की सोयाबीन का बीज किसानों को दिया गया है। सभी का जर्मिनेशन टेस्ट कराया जाने की मांग की है।

  • He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.

डॉ.सुनीलम ने कहा कि सरकार को सोयाबीन का बीज महंगा होने पर अनुदान राशि बढ़ाया जाना चाहिए था ताकि किसानों को बीज खरीदने में राहत मिल सके लेकिन सरकार ने ऐसा न कर अनुदान राशि में कटौती की है।

He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.
He asked to file a criminal case on the seed company and put it in the black list.

डॉ.सुनीलम ने बताया कि कल किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक शहीद किसान स्मृति भवन मुलताई में रखी गई है। जिसमें किसानों के कर्जामाफी, बिजली बिल माफी, मक्का की समर्थन पर खरीद करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर