संपूर्ण सारण वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी को अभिनंदन: राम दयाल शर्मा।
सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
आज प्रधानमंत्री जी ने प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत दूसरों प्रदेशों में रहकर काम करने वाले वैसे प्रवासी मजदूरों, जो कोविड-19 के कारण अपना काम धंधा छोड़ के अपने-अपने जिलों में आए हैं।
उनके लिए 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए 50 हजार करोड़ की राशि जो 25 प्रकार की चिन्हित योजनाओं, जो भारत सरकार के 11 मंत्रालय के अधीन संपन्न होगी।
बिहार के 32 जिलों का चयन किया गया हैं, जिसमें सारण जिला भी शामिल हैं। इसके लिए हम सारण जिला की ओर से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हैं, इस गरीब कल्याण योजना से जिले में बाहर से आए मजदूरों को 125 दिनों का अनिवार्य रूप से काम मिलेगा। यह सारण के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि अब हमारे यहाँ के लोग दूसरी जगह जाकर काम नहीं करेंगे।
अब उन्हें अपने यहाँ ही काम और रोजगार मिलेगा और अपने जिले में ही रह कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। इस अभियान में 25 प्रकार के जो कार्य हैं उनमें सड़क, ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधारोपण, जल संरक्षण, सिंचाई, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन तथा जल जीवन जैसे काम शामिल हैं। यह जानकारी जिला अध्यक्ष के हवाले से जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी।