विजय सिंह ठाकुर के लगाये गये वृक्षों का जन्मोत्सव मनाया।
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
तहसील कार्यालय परिसर में पिछले 4 वर्ष पहले साहित्यकार एवं लेखक वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर के द्वारा लगाए गए 35 वृक्षों का जन्मदिन मनाया गया। इस जन्मदिन के अवसर पर वृक्षों को सजाया गया।
उल्लेखनीय है कि आज से 4 वर्ष पहले परिसर में पौधे लगाए थे। एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार दिनेश सावरे, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, अधिवक्ताओं में पुष्पेंद्र बुंदेला, मनीष यादव, प्रशांत गोस्वामी, अंकुश गोयल, कैलाश मालवीय, दीपक गोस्वामी, रामबाबू बैरागी, मनोज मालवीय, प्रवीण अवस्थी, दिलीप अग्रवाल, ईश्वर जमीदार, कमल कौशल, कमलेश लोवंशी, अनिल बाथव, शरद ठाकुर, नंदकिशोर व्यास सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसडीएम डीएन सिंह ने कहा कि वृक्ष ईश्वर की अनमोल देन है, इसी से हमें प्राण दाई वायु मिलती है। इसी से हमें फल मिलते हैं, लकड़ी मिलती है, और यहां तक की अंतिम यात्रा में शामिल लकड़ी ही हमारी अंतिम यात्रा कराती है।
हमें इस अनमोल धरोहर को बचा कर रखना चाहिए और हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि वह कम से कम अपने जीवन में पांच वृक्ष लगाकर जीवन पर्यंत उसका संरक्षण करें और उसको पाल पोस कर बड़ा करें।
एसडीएम ने इस अवसर पर एक एक वृक्ष लगाकर उसे जीवन पर्यंत संरक्षण देते हुए पालने का संकल्प लिया।