पाँच अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर निर्माता गिरफ्तार।

पाँच अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर निर्माता गिरफ्तार।

बस्ती से अमित कुमार की रिपोर्ट।

भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस और असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद।

There are five endogenic smuggler, builder in police grab
There are five endogenic smuggler, builder in police grab

पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, क्षेत्राधिकारी हरैया, प्रभारी निरीक्षक थाना परसरामपुर, अशोक कुमार सिंह मय हमराही, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम बस्थनवां में एक घर में अवैध रुप से संचालित असलहे की फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाते, असलहा तस्करी करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

There are five endogenic smuggler, builder in police grab
There are five endogenic smuggler, builder in police grab

इनमें सुभाष लोहार पुत्र आशाराम निवासी बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, सुरेन्द्र वर्मा पुत्र सुर्जन वर्मा साकिन महुघाट थाना हर्रैया जनपद बस्ती, समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामसवारे ग्राम दुबौली दूबे थाना छावनी जनपद बस्ती, शुभम पाठक पुत्र राघवराम पाठक निवासी साड़पुर थाना छावनी जनपद बस्ती, घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव पुत्र रामचन्दर यादव साकिन, कल्यानपुर थाना छावनी जनपद बस्ती।

There are five endogenic smuggler, builder in police grab
There are five endogenic smuggler, builder in police grab

अभियुक्त सुभाष लोहार के कब्जे से दो अदद देशी कट्टा 12 बोर और 9 अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद देशी कट्टा 315 बोर और 7 अदद जिन्दा कारतूस, बर्मा मशीन एक अदद, ग्राइंडर मशीन एक अदद, कटर मशीन एक अदद, डाइमेकर बड़ा एक अदद, हथौड़ी 3 अदद, डाइमेकर छोटा 2 अदद, रेती चपटी 1 अदद, बैरल साफ करने की गोल रेती 2 छोटी तथा 1 बड़ी, सड़सी लोहे की 3, पाइप रिंच 1 अदद, कटर व्हील प्लेट 8 अदद, ग्राइंडिंग व्हील प्लेट 1 अदद, लोहे का चादर बड़ा 1, लोहे का ठेहा 1 अदद 17.लोहे का पाइप 3 अदद, सरिया का टुकड़ा 3 अदद, कमानी का लोहा 2 अदद, लोहे की कीलें 47, अर्द्धनिर्मित कट्टा।

अभियुक्त सुरेन्द्र वर्मा के कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा के कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर मय चार अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त शुभम पाठक के कब्जे से एक अदद कट्टा देशी 315 बोर मय सात अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव के कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 12 बोर मय 6 अदद जिंदा कारतूस,
दिनांक 20 जून 2020 को मय प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी स्वाट मय टीम कोहराये बाजार पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि सुभाष लोहार पुत्र आसाराम ग्राम बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती अपने घर में अवैध शस्त्र, कारतूस भारी मात्रा में बनाता है और बेचता है।

जब काफी मात्रा में शस्त्र बनकर तैयार हो जाता है तो उसे अपने आदमियों के माध्यम से भिन्न भिन्न स्थानों पर असलहा, कारतूस का विक्रय करवाता है। आज उसके पास काफी मात्रा में असलहा बनकर तैयार है और असलहे को बेचने वाले उसके सप्लायर भी मौजूद हैं। यदि जल्दी किया जाये तो अवैध शस्त्र बनाते हुये, बेचते हुये पकड़ा जा सकता है।

सूचना महत्वपूर्ण थी इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त टीम ग्राम बस्थनवां पहुंची, बस्थनवां मोड़ से पहले सुभाष लोहार के घर के करीब 50 कदम पहले सड़क के किनारे पहुंचे कि मुखबीर ने इसारा करके गाड़ियों को रोकवा लिया।

वहीं से मुखबीर ईशारा करके बताया कि साहब वह जो लाईट जल रही है, वही सुभाष का घर है। मुखबीर बताकर वापस चला गया। हम पुलिस वाले लुकते छिपते हिकमत अमली से बताये हुये स्थान मकान के पास पहुंचे तथा एक बारगी हम पुलिस वालों द्वारा दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति ग्राइंडर मशीन से तमंचे की नाल को रगड़ रहा था जो 315 बोर का था तथा पास मे ही 2 बारह बोर का कट्टा तथा कारतूस 9 बारह बोर का और 2 अदद कट्टा 315 बोर और 7 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर और शस्त्र बनाने के उपकरण पड़े हुये थे।

मकान में लाइट जल रही थी। हम पुलिस वालों का पूर्ण विश्वास हो जाने पर कि वह व्यक्ति अवैध शस्त्र ही बना रहा है, तथा बगल में चार और व्यक्ति खड़े थे। जब हम पुलिस वाले एकाएक उस व्यक्ति की तरफ बढे तो हम पुलिस वालों को देखकर वहां पर मौजूद सभी व्यक्ति भागने का प्रयास किये कि हम राहियान फोर्स की मदद से पांचो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियुक्त सुभाष शातिर किस्म का असलहा निर्माता है जो अपने सह अभियुक्तों के माध्यम से विभिन्न जनपदों में अवैध असलहा की सप्लाई करता है। अभियुक्त सुभाष लोहार थाना परसरामपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो पकड़े गये व्यक्तियों में जो शस्त्र की नाल को ग्राइंडर पर रगड़ रहा था। उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुभाष लोहार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र 35 वर्ष बताया।

भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मैं अवैध शस्त्र बनाता हूं तथा उसे जो चारों व्यक्ति मौजूद हैं ये मेरे सप्लायर हैं। इन्हीं के माध्यम से मैं इस कट्टा व कारतूस विक्रय करता हूं। आज भी मैं शस्त्र बना रहा था जो शस्त्र पहले से तैयार थे उपस्थित सप्लायरों को बेचने के लिए दिया हूँ। आप लोगों को देखकर डर से भाग रहा था।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर