मोहनगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 20 साल से फरार चल रहे दस हजार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

मोहनगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 20 साल से फरार चल रहे दस हजार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

टीकमगढ़। पिछले कई वर्षों से फरार भगवान सिंह ठाकुर, धनसिंह ढीमर गैंग में शामिल रहा आरोपी जिस पर धारा 302 सहित कई संगीन अपराध भिभिन्न थानों में दर्ज थे जो अपने आतंक से महेवा, कटेरा एवं मऊरानीपुर क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना हुआ था।

The police achieved great success. Absconding accused of ten thousand who have been absconding for 20 years has been arrested.
The police achieved great success. Absconding accused of ten thousand who have been absconding for 20 years has been arrested.

पिछले 20 वर्षों से लगातार अपना भेष बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। मुखबिर की सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा, टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अनुविभागीय अधिकारी योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में थाना मोहनगढ़ एवं थाना दिगौड़ा से टीम गठित की गई थी।

The police achieved great success. Absconding accused of ten thousand who have been absconding for 20 years has been arrested.
The police achieved great success. Absconding accused of ten thousand who have been absconding for 20 years has been arrested.

जिस पर मोहनगढ़ थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया, उप निरीक्षक शेख मदीन, आरक्षक यशवंत, शैलेंद्र चौधरी, आनंद सुडेले के अथक परिश्रम से आरोपी बृंदा उर्फ वृंदावन ढीमर पिता रामदयाल उर्फ रामचरण ढीमर उम्र 45 साल निवासी छिपटा थाना समथर जिला झांसी उत्तरप्रदेश नदी भावर घाट ग्राम जगतनगर उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सीमा से दिनांक 21 जून 2020को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

The police achieved great success. Absconding accused of ten thousand who have been absconding for 20 years has been arrested.
The police achieved great success. Absconding accused of ten thousand who have been absconding for 20 years has been arrested.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर