रहटगांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।

रहटगांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के आदेश अनुसार एवं अध्यक्ष शशीकला चंद्रा जी के मार्गदर्शन, सचिव केएस शाक्य जी के निर्देशन में पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी। शासन के निर्देशानुसार बाजार हाट चालू हो गए हैं।

Awareness programme on international day of yoga was completed in rahatgaon.
Awareness programme on international day of yoga was completed in rahatgaon.

मोरगड़ी बाजार में उपस्थित सभी लोगों को समझाइश दी। आज पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है। कोरोना से लड़ने में रोग प्रतिरोध क्षमता मजबूत होना काफी अहम है। ऐसे में हम योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं। मानसिक तनाव से भी मुक्ति पा सकते हैं, योग से नियमित अभ्यास कर सैकड़ों लोगों ने अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर कई बीमारियों से राहत पाई है। आप सभी से निवेदन है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में रहकर योग करें। कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घरों से निकलने से पहले अपने मुंह पर मास्क या रुमाल लगाएं, एवं सैनिटाइजर से अपने हाथों को बार-बार धोएं कोरोना से बचने के लिए मात्र बस एक यही उपचार है।

Awareness programme on international day of yoga was completed in rahatgaon.
Awareness programme on international day of yoga was completed in rahatgaon.

इस अवसर पर बाजार में सभी आए ग्राहक को एवं दुकानदारों को मुंह पर लगाने के लिए मासिक वितरण किए गए। इस अवसर पर दिल्ली के साथ अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे एवं पैरा लीगल वालंटियर सुनील राजपूत, संजय गंगराड़े आदि उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर