छात्र शक्ति युवा संगठन ने चीन का किया पुरज़ोर विरोध।
लेबड़ से रवि सुनेर की रिपोर्ट ।
गलवान घाटी में चीनी सेना के हिंसक हमले में भारतीय जवानों की शहादत को लेकर लोगों में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है। छात्र शक्ति युवा संगठन द्वारा ग्राम लेबड़ में चीन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
रविवार को लेबड़ के युवा एकत्रित होकर चौराहे से पटेल कॉलोनी होते हुए पुतले को प्रमुख मार्गो से घुमाकर चौराहे पर पहुंचे जिसके बाद युवाओं ने हिंसक हमले में भारतीय जवानों की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया। कहा कि चीन ने जो हरकत की है, उसका भारत मुंहतोड़ जवाब देकर जवानों की शहादत का बदला लेगा।
भारत में चीन को जवाब की हिम्मत और क्षमता है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चीन के पुतले को आग के हवाले कर दिया। यहां जमकर नारेबाजी की गई।