हरदा नगर पालिका के 115 सफ़ाई कर्मियों को किया कोरेनटाइन।
हरदा नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न खतरे को देखते हुए हरदा नगर पालिका के 115 सफाई कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया।
हरदा नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि हरदा नगर में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए हरदा नगर पालिका के 115 सफाई कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कोरोना वायरस के कारण हरदा नगर में संक्रमण फैलने की गति को देखते हुए हरदा नगर की जनता से आग्रह किया कि हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा वाहन में स्वयं ही बाहर आकर कचरा डालें।
115 सफाई कर्मचारियों के क्वॉरेंटाइन होने की कमी के कारण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यह श्रमदान स्वयं ही करने में हरदा नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि स्थिति सामान्य होने पर 115 सफाई कर्मचारियों के कार्य पर वापस आने की स्थिति में कार्य यथावत संचालित कराया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर में कोरोना वायरस के को दृष्टिगत रखते हुए हरदा नगर की जनता से आग्रह किया कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्ण सावधानियां रखें। सैनिटाइजर का उपयोग करें। मास्क लगाएं जहां तक संभव हो एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ना आए। घर में रहें सुरक्षित रहें।