शव को मोक्षधाम ले जाने हेतु मिला स्वर्ग रथ।

उपलब्धि। शव को मोक्षधाम ले जाने हेतु मिला स्वर्ग रथ।

शहडोल से संभागीय ब्यूरो मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

शहडोल। संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की बिजुरी नगर पालिका के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के अथक, अनवरत प्रयासों से नगर पालिका परिषद को नया स्वर्ग रथ उपलब्ध हो गया है।

उल्लेखनीय है कि बिजुरी में लंबे समय से स्वर्ग रथ की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे देखते हुए नपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह द्वारा गत दिवस स्वर्ग रथ को आम जनता को समर्पित किया गया।

लोगों का कहना है कि शहर के विकास के लिए पुरुषोत्तम सिंह द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्य में सीएमओ कमला कोल ने भी बराबर सहभागिता निभाई।

अनेकों सुविधाएं मिलीं:

जानकारी के मुताबिक नपा बिजुरी के अध्यक्ष के रूप में अपने लगभग ढाई साल के कार्यकाल में पुरुषोत्तम सिंह द्वारा फायर बिग्रेड, कचरा गाड़ी, जेसीबी, विद्युत सुधारने हेतु वाहन आदि मंगवाए गए हैं। जिससे शहर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।

The heaven chariot found the dead body for carrying salvation.
The heaven chariot found the dead body for carrying salvation.

क्या कहते हैं नपा अध्यक्ष:

बिजुरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह द्वारा इस लोकप्रिय समाचार पत्र प्रतिनिधि से हुई अनौपचारिक चर्चा के दौरान बताया कि नागरिकों की मांग के अनुरूप प्रदेश शासन द्वारा लगभग 13 लाख रुपए की लागत से नया स्वर्ग रथ वाहन आज जनता को समर्पित कर दिया गया है।

पुरुषोत्तम सिंह ने यह भी बताया कि आम जनता के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। वे अपनी समस्याओं के लिए आधी रात को भी मेरे पास आ सकते हैं। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जनहित में सभी कार्य किए जाएं।

नपा अध्यक्ष की अपील:

पुरुषोत्तम सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, सेनीटाइजर का उपयोग करें तथा दिन में करीब आठ 10 बार साबुन से हाथ धोए। यदि उनको बुखार, खांसी आदि आए तो तत्काल अस्पताल जाकर परीक्षण कराएं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर