टीकमगढ़ में भाजपा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन।

टीकमगढ़ में भाजपा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन।

टीकमगढ़ से वसीम खान की रिपोर्ट।

भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़ के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे जिला भाजपा कार्यालय में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। भारतीय जनता पार्टी नगर के अध्यक्ष रोहित बैशाखिया ने बताया कि आज योग की पहचान भारत से है।

Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.
Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.

कोरोना जैसी महामारी के समय में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, स्वस्थ शरीर के लिए आज योग पहली आवश्यकता है। कहते हैं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास करता है, यदि हमारा शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो हमारा मन भी सही तरीके से काम नहीं करता है और हम जो भी कार्य करते हैं।

Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.
Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.

वह पूरी स्फूर्ति के साथ नहीं होता है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज देश के कोने कोने में लोग योग कर रहे हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रतिदिन योग करेंगे और साथ ही साथ लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे।

Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.
Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.

योग के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, जिला महामंत्री अभिषेक खरे, नगर अध्यक्ष रोहित बैशाखिया, योग गुरु खरे जी, मनोज देवलिया, सुनील यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला राजपूत, पूनम अग्रवाल, रोहित खटीक, संतोष चौरसिया, मनीष सोनी, मुन्ना साहू, प्रफुल्ल दिवेदी, पुष्पेंद्र सिंह गौर आदि कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए और मास्क लगाकर योग का लाभ लिया।

Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.
Celebration of the program by the BJP at the tikamgarh on international yoga day.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर