कोरिया में सामाजिक दूरी रख, योग दिवस पर योग किया गया।

कोरिया में सामाजिक दूरी रख, योग दिवस पर योग किया गया।

कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

कोरिया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए, कोरिया ग्राम पांडवपारा में विश्व योग दिवस के छठे समारोह पर ग्रामवासियों और नजदीकी विद्यालय के शिक्षकों समेत योग किया गया।

Keeping social distancing in Korea, yoga done on yoga day.
Keeping social distancing in Korea, yoga done on yoga day.

ग्रामवासियों ने महामारी को देखते हुए, कहा कि मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति को बनाए रखने के लिए योग, प्राणायाम बहुत ही आवश्यक है। इससे शरीर में कठोरता, मानसिक विकास और कोरोना वायरस जैसे भीषण महामारी से लड़ने के लिए ह्यूमैनिटी अर्थात शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है।

Keeping social distancing in Korea, yoga done on yoga day.
Keeping social distancing in Korea, yoga done on yoga day.

जहां पर बुजुर्ग और युवा सभी टोलियां बनाकर प्रतिदिन प्रात: काल योग करते हैं। यह वही ग्राम है जहां डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति बनने के बाद एक दिन के लिए ठहरे थे। यहाँ राष्ट्रपति भवन के नाम से एक भवन भी स्थित है। जिसे लोग आकर आज भी देखते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर