कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
बैतूल से अफ़सर खान की रिपोर्ट।
बैतूल। भोपाल से आमला लाया गया शहीद जवान का पार्थिव शरीर। राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई। भोपाल से आमला लाया गया शहीद जवान का पार्थिव शरीर। आमला का सपूत शहीद मेघालय के तुर्रा में पदस्थ था।
बैतूल जिले के आमला ने अपना एक सपूत खो दिया। आमला के इस सपूत का निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से हो गया। इस सपूत का शव 151 बटालियन द्वारा भोपाल से आमला के लिए रवाना हुवा। रविवार देर शाम तक आमला पहुंचा। जहां पर उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमला नगर के नेहरू पार्क के पीछे निवासरत शैलेंद्र कुमार पंवार पिता स्वर्गीय शिवचरण पंवार वर्ष 2011 में बीएसएफ की 55 वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी पदस्थापना मेघायल के तुर्रा में थी।
नौकरी के दौरान ही गत दिवस शैलेंद्र के सिर में अचानक तेज दर्द हुआ और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। जिससे वे शहीद हो गये। आमला के सपूत शैलेंद्र पंवार का शहीद होने की खबर आमला में जंगल में आग की तरह फैली जिससे पूरे आमला शहर में शोक व्याप्त हो गया है।
लोगों का उनके घरों में परिजनों को शौक संवेदनाएं देने के लिए तांता लगना शुरू हो गया। बताया गया कि स्वर्गीय शिवचरण पंवार रेलवे से सेवानिवृत्ति हुए थे। घर में शैलेंद्र की माँ, एक छोटा भाई और दो बड़ी बहनें भी हैं। शैलेंद्र का अंतिम संस्कार आमला में किया गया।
शैलेद्र पंवार के दोस्त अभिनंदन मिश्रा जो कि बीएसएफ मेघायल तुर्रा में शैलेंद्र के साथ ही पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि शैलेंद्र 11 जून से बीमार था, जिससे उन्हें गुवहाटी में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया। श्री मिश्रा ने बताया कि गुवहाटी से शैलेंद्र का पार्थिव शरीर शनिवार शाम 7 बजे विमान से रवाना किया गया जो रात्रि 10 बजे दिल्ली पहुंच गया।
दिल्ली से रविवार सुबह विमान से भोपाल लाया गया और यहां से 151 बटालियन से पार्थिव शव आमला के लिए रवाना किया गया। आज देर शाम तक पार्थिव शरीर आमला पहुँचा जहां अंतिम संस्कार किया गया।
शैलेंद्र पंवार के निधन पर शहीद दीपक यादव समिति एवं अनेक पूर्व सैनिकों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से भी आला अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम, एसडीओपी, तसीलदार, विधायक योगेश पंडाग्रे, संसाद दुर्गादास उईके और शहीद सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रशासनिक सूचना के आधार पर शाम 4:00 बजे तक शव को आमला लाया गया।
अग्निचक्र लाइव न्यूज़ के पूरे परिवार की ओर से भी शहीद शैलेंद्र कुमार पवार को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अग्निचक्र लाइव न्यूज़ के लिए आमला से संदीप वाईकर के साथ अफसर खान की रिपोर्ट।