हरदा कलेक्टर-एसपी ने किया स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया का निरीक्षण।

हरदा कलेक्टर-एसपी ने किया स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया का निरीक्षण।

हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट।

हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

Inspection of the health centre khirkia done by the Harda collector - sp
Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector – SP

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, ज़ुकाम, बुखार तथा वायरल फीवर के मरीज़ों की संख्या बढ़ेगी। इलाज के लिए अस्पताल में समस्त व्यवस्था रखें। अस्पताल में संचालित फीवर क्लीनिक के माध्यम से इनका इलाज करें।

Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector-SP
Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector-SP

उपचार में कोई कोताही न करें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आइसोलेट कर सैंपल लें। उन्होंने अस्पताल में संचालित फीवर क्लीनिक एवं आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अस्पताल में आ रहे मरीज़ों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector-SP
Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector-SP

कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने हरदा के खेड़ीपुरा इलाके में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से क्षेत्र में सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होना चाहिए।

Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector-SP
Inspection of the health centre khirkia done by the Harda Collector-SP

यदि निवासियों को किसी चीज़ की आवश्यकता होती है तो ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी पूर्ति कराएं। एसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बात नहीं मानता है तो पुलिसकर्मी उससे सख्ती से पेश आएं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर