सतनामी समाज के प्रवर्तक गुरु घासीदास के तैलचित्र के साथ छेड़छाड़ पर एफआईआर दर्ज।

सतनामी समाज के प्रवर्तक गुरु घासीदास के तैलचित्र के साथ छेड़छाड़ पर एफआईआर दर्ज।

सतनामी समाज की आस्था के प्रतीक सतनामी पंथ प्रवर्तत संत बाबा गुरु घासीदास के प्रचलित तैलचित्र के साथ छेड़-छाड़ करने एवं टिक-टाक के माध्यम से धार्मिक पंथी गीत पर आपत्ति जनक वीडियो बनाये जाने वाले के ऊपर पर एफआईआर दर्ज कराया गया।

The founder of satnami society with the oil portrait of guru ghasidas filed fir on the scene.
The founder of satnami society with the oil portrait of guru ghasidas filed fir on the scene.

सतनामी समाज की आस्था के प्रतीक सतनामी पंथ प्रवर्तत संत बाबा गुरु घासीदास के प्रचलित तैलचित्र के साथ छेड़-छाड़ करने एवं टिक-टाक के माध्यम से धार्मिक पंथी गीत पर आपत्ति जनक वीडियो बनाये जाने वाले के ऊपर पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

उपरोक्त विषययातर्गत लेख है कि फेसबुक पेज पर चंद्रकांत रत्नाकर भीम आर्मी प्रदेश संयोजक नामक व्यक्ति द्वारा मनके-मनके एक बरोबर के संदेश देने वाले संत बाबा गुरु घासीदास के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक मनगढ़त छाया चित्र बनाकर सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाया गया है जिसका फेसबुक लिंक नीचे उल्लेख है
htt://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2698078330427956&id-10000677446282 जिसका पता ग्राम छाल तहसील धरमजगढ़ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ जिससे बाबा गुरु घासीदास को मनाने वाले में रोष व्याप्त है वहीं अन्य मोबाइल एप्लीकेशन टिक-टॉक के माध्यम से यूज़र आई,डी @user807222191 नाम मोहन यादव और @gayaram8085 नाम गयाराम साहू के द्वारा पंथी गाना में आप आपत्ति जनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया जिसके कारण सतनामी समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है तथा पर डाला गया जो कि सतनामी समाज की आस्था के विरुद्ध है एवं सतनाम में आस्था रखने वाले की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

The founder of satnami society with the oil portrait of guru ghasidas filed fir on the scene.
The founder of satnami society with the oil portrait of guru ghasidas filed fir on the scene.

आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ज्ञापन सौपने वालो में अनिल प्रबल कार्य.प्रदेश अध्यक्ष अन्नुमलिक चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मुंगेली, धर्मेंद जांगड़े, धरम चतुर्वेदी, गंगाराम कुर्रे, शेखर ओगरे, शेखर बनर्जी, कुलदीप राय, पंकज,चंद्रशेखर बनर्जी, मनीष कुर्रे , अक्षय लहरे आदि सामाजिक लोग शामिल थे

पसंद आई खबर, तो करें शेयर