बडवाह। प्रशासन के आदेशों के विरुद्ध शराब ठेकेदार बेच रहा रात्रि 9 बजे बाद शराब।
बड़वाह से प्रभु प्रेम कुमार दोगाया की रिपोर्ट।
अवैध शराब बिक्री की कार्यवाही पर आबकारी की निष्क्रियता से पुलिस प्रशासन दिख रहा सक्रिय।
बडवाह नगर में अवैध शराब का कारोबार विगत कुछ महीनों से फिर काफी बढ़ चुका है। लेकिन इस कारोबार पर अंकुश लगाने वाले आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण आज इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर बडवाह नवागत टीआई संजय द्विवेदी ने कमर कस ली है।
जिनके कुछ ही दिन के कार्यकाल में अवैध शराब की पहली कार्यवाही में 34 /2 का केस बनाकर तीन युवकों को जेल भेज दिया गया है। जबकि लॉकडाउन के चलते जहा अंग्रेजी शराब दुकान बंद होने से अवैध शराब का कारोबार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन से बेखोफ होकर खूब फल फूल रहा था।
वहीं अब नगर में अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान के नवीन ठेके होने के बाद फिर नगर में शराब ठेकेदार नियम के विरुद्ध शराब बिक्री कर अपनी मनमानी कर रहा है।
खरगोन जिले के बडवाह नगर में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने रात्रि 9 बजे अंग्रेजी शराब दुकान बंद करने के आदेश जारी किए हैं लेकिन नवागत शराब ठेकदार अपनी मनमानी कर मोटी कमाई के चक्कर में प्रशासन के आदेशों को ताक में रख रात्रि 9 बजे बाद भी आधी शटर खोलकर शराब बेच रहा है।
जिसकी सूचना मिलने पर जब प्रतिनिधि ने रात्रि करीब 9:30 बजे शराब दुकान के बाहर जाकर देखा तो मालूम हुआ कि शराब ठेकेदार के कर्मचारी नर्मदा रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान की शटर लगाकर शराब बेच रहे थे। जहाँ स्थानीय एवं बाहरी क्षेत्रों से आने वाले शराब के शौकीन शराब दुकान की शटर बजा रहे थे और कर्मचारी आवाज सुनकर आधी शटर खोलकर शराब बेच रहे थे।
जब इन गतीविधियों की सूचना आबकारी उपनिरिक्षक मुकेश गौर को दी गई तो उन्होंने रात्रि 9 बजे बाद शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों का हवाला देकर कार्यवाही करने की बात कही। आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण शहर में सभी शुद्ध शाकाहारी एवं मांसाहारी होटल पूरी तरह बन्द करवा दिए थे।
जिसके चलते ढाबों पर शराब का कारोबार काफी हद तक बन्द हो चुका था। जिसके बाद नगर में शराब ठेकेदार के आते ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ढाबों पर शराब बिक्री पुनः शुरू हो चुकी है।