कोरोना पॉजेटिव विधायक ने विधानसभा में आज की थी कई विधायकों संग बैठक।

बड़ी खबर: कोरोना पॉजेटिव विधायक ने विधानसभा में आज की थी कई विधायकों संग बैठक।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

प्रमुख सचिव के बगल में बैठे थे संक्रमित विधायक। भाजपा के इन दो दिग्गज विधायकों के अलावा आधा दर्जन MLA को होना होगा क्वारंटीन। जल्द कोरोना टेस्ट भी करायेंगे।

The corona positive legislators had met today in the assembly with many mlas.

    The corona positive legislators had met today in the assembly with many mlas.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बडी अपडेट आ रही है। कोरोना पॉजेटिव कांग्रेस विधायक ने आज ही विधानसभा में सूबे के कई सीनियर विधायकों के साथ बैठक की थी।

विधायक की इस गंभीर लापरवाही के बाद अब प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को क्वारंटीन होना पड़ा है। सभी विधायक अपना कोरोना टेस्ट भी कराने जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज प्रश्न एवं संदर्भ समिति की बैठक थी। इस सत्र की ये पहली बैठक थी, जिसमें विधायक भी सदस्य हैं।

आज दोपहर को हुई इस बैठक में शामिल होने के लिए कोरोना पॉजेटिव विधायक भी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक बैठक में भाजपा के दो कद्दावर विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा के अलावा कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो, रायपुर विधायक कुलदीप जुुनेजा, गुरूदयाल सिंह और पारसनाथ राजवाड़े शामिल हुए थे।

बैठक में मौजूद विधायक अजय चंद्राकर ने न्यूज़ से कहा कि वो जल्द ही अपना कोरोना टेस्ट करायेंगे, अभी वो स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक क्वारंटीन हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजेटिव विधायक खुद विधानसभा के प्रमुख सचिव के साथ वाली चेयर में बैठे थे।

ऐसे में विधानसभा के प्रमुख सचिव के साथ-साथ सभी विधायकों को कोरोना के मद्देनजर क्वारंटीन होना पड़ेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर