भिवंडी में चीनी राष्ट्र अध्यक्ष का पुतला और चीनी वस्तुओं को जलाकर हुआ विरोध प्रदर्शन।

भिवंडी में चीनी राष्ट्र अध्यक्ष का पुतला और चीनी वस्तुओं को जलाकर हुआ विरोध प्रदर्शन।

The Chinese nation President's effigy at bhiwandi and protest against the burning of Chinese goods.
The Chinese nation President’s effigy at bhiwandi and protest against the burning of Chinese goods.

भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।

चीनी सामान को प्रयोग न करने की खाई कसमें। भिवंडी। संपूर्ण विश्व में  कोरोना वायरस को जन्म देकर हाहाकार मचाने वाले चीन देश के सैनिक धोखे से भारतीय सीमा में घुसकर नि:शस्त्र 20 भारतीय जवानों की हत्या किए जाने के विरोध में भिवंडी शहर के अंजुरफाटा स्थित महावीर चौक पर भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी के नेतृत्व में चीन के राष्ट्राध्यक्ष का पुतला और चीन में बने इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया सायकल, मोबाइल, कंप्यूटर सहित अन्य सामान जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर नितेश एनकर, मयूर चौधरी, सुरेश गड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। संपूर्ण देश में चीन के इस कुकृत्य का जमकर विरोध और चीनी सामानों के प्रयोग का निषेध प्रदर्शन हो रहा है। भिवंडी में भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक नीलेश चौधरी के नेतृत्व में भी लोगों ने चीन में बने सामान का बहिष्कार की घोषणा करते हुए कभी भी चीन में बने सामान का प्रयोग ना करने की कसम खाई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर