शहडोल नगर का व्यापारिक संघ उड़ाता नियमों की धज्जियां।

शहडोल नगर का व्यापारिक संघ उड़ाता नियमों की धज्जियां।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

शहडोल। कोरोना वायरस जैसी महामारी से जहां देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। जिससे निजात पाने के लिए भारत सरकार द्वारा तमाम तरह की गाइडलाइन जारी की गई हैं।

The trade union of shahdol nagar fell the norms of floating rules.
The trade union of shahdol nagar fell the norms of floating rules.

जिनमें कहा गया है कि अगर कोरोना को हराना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना बहुत जरूरी है। लेकिन शहडोल के व्यापारिक संघ के पदाधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे।

बिना सोशल डिस्टेंसिग के खड़े होकर फ़ोटो खिंचवाने की चाह में मास्क तक नहीं लगाए। अगर किसी आम नागरिक द्वारा इस तरह भीड़ इकट्ठा कर बिना मास्क के एकत्रीकरण किया जाता तो शायद थाना प्रभारी द्वारा उन पर जुर्माना ठोक दिया जाता।

The trade union of shahdol nagar fell the norms of floating rules.
The trade union of shahdol nagar fell the norms of floating rules.

गांधी चौराहे की है घटना। आज शहडोल जिला व्यापारिक संघ द्वारा चाइना के सामानों का बहिष्कार किया गया। अच्छा लगा ये देखकर लेकिन बहिष्कार करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों कि जिस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह फोटो में देखा जा सकता है। फोटो में आप सब देख सकते हैं की व्यापारिक संघ बिना मास्क लगाए शहर के मेन चौराहे पर खड़ा हुआ है।

जहां पुलिस की निगाहें हमेशा रहती हैं। अब सवाल यह उठता है कि यदि कोई आम नागरिक बिना मास्क के बाहर निकलता है या भीड़ वाली जगहों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता तो पुलिस विभाग द्वारा उस पर जुर्माने लगाए जाते हैं।

जब जिला व्या

The trade union of shahdol nagar fell the norms of floating rules.
The trade union of shahdol nagar fell the norms of floating rules.

पारी संघ द्वारा चाइना के सामानों का बहिष्कार किया जा रहा था तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए कोई पुलिस बल मौजूद नहीं थे और यदि थे तो उन्हें नियमों के बारे में क्यों नहीं बताया गया।

क्या सारे नियम कानून आम आदमी तक ही सीमित हैं। अब देखना यह है कि गांधी चौक कि सीसीटीवी फोटो निकलवा कर इन व्यापारियों पर नियमों का पालन ना करने के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है या फिर कार्यवाही या सिर्फ आम जनता हेतु है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर