वेयरहाउस में गेहूं चोरी का मुख्य आरोपी राकेश परमार गिरफ्तार।

वेयरहाउस में गेहूं चोरी का मुख्य आरोपी राकेश परमार गिरफ्तार।

Rakesh parmar arrested the main accused of stealing wheat in warehouse.
Rakesh parmar arrested the main accused of stealing wheat in warehouse.

आष्टा से शेख फैज़ान की रिपोर्ट।

थाना पार्वती आष्टा जिला सीहोर को मिली बड़ी सफलता।

आष्टा अपराध की पतारस्सी हेतु पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान जिला सीहोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव जिला सीहोर के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहन सरवन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा लगातार विशेष प्रयास कर इस चोरी के मुख्य आरोपी मास्टर माइंड राकेश परमार पिता राजाराम परमार उम्र 27 साल निवासी अरनिया दाऊद थाना आष्टा को पार्वती पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

राकेश से गेहूं की 12 कट्टी एवं एक चोरी की मोटर साइकिल जप्त की गई है। जिसका कुल मशरूका 75000 रुपये है।मास्टर माइंड राकेश परमार अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। इसके द्वारा पहले ग्राम सेवदा से एक पिकअप वाहन चोरी किया गया था।

Rakesh parmar arrested the main accused of stealing wheat in warehouse.
Rakesh parmar arrested the main accused of stealing wheat in warehouse.

पिकअप से वेयर हाउस से चोरी की घटना को अंजाम देता था। चार अपराधों में आरोपी राकेश परमार का थाना पार्वती में तथा आष्टा एवं इछावर में अपराध में वांछित है। इसके अलावा शाजापुर जिले में भी अपराध कायम है।

आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी प्रवीण यादव, सहायक उपनिरीक्षक लोकसिंग मरावी, चौकी प्रभारी मेना, प्रधान आरक्षक जगदीश खोलें, आरक्षक रामबाबू वर्मा, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक दुर्गा प्रसाद, आरक्षक अशोक, अनिल, श्याम, कुंदन, महिला आरक्षक रितु, भारतीय, रंजना, सैनिक जितेंद्र सेन, सीहोर से साइबर सेल से सुशील साल्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर