वनांचल के गांवों में मोबाईल बाज़ार के माध्यम से पहुंच रहा राशन

वनांचल के गांवों में मोबाईल बाज़ार के माध्यम से पहुंच रहा राशन

हरदा 03 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार रहटगांव तहसील के वनांचल में बसे दूरस्थ ग्रामों तक मोबाईल बाज़ार के माध्यम से राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ पहुंच रही है। एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि लॉक डाऊन के कारण वनांचल के ग्रामों के लोग खरीदारी करने के लिए रहटगांव नहीं आ पा रहे हैं। गत दिनों कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा डोमरा गांव के भ्रमण के दौरान मोबाईल बाज़ार के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश5 करवाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय किराना दुकानदार को सुदूर ग्रामों में ले जाकर दैनिक उपयोग की सामग्री विक्रय कराई जा रही है। यदि कहीं पर निराश्रित एवं जरूरतमंद लोग हैं तो उन्हें प्रशासन द्वारा निःशुल्क सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। सुश्री त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम जवारधा, आम्बा, लाखादेह, दीदमदा, पोंसाधाना आदि में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सभी ग्रामों में निरंतर यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी

पसंद आई खबर, तो करें शेयर