पेट्रोल डीजल के दामों और किसान बीमा भेदभाव तरीके से डालने पर जावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

पेट्रोल डीजल के दामों और किसान बीमा भेदभाव तरीके से डालने पर जावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिंह पहलवान के नेतृत्व में जावर ब्लॉक के समस्त पदाधिकारीयों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम विभिन्न मांगों को लेकर एक लिखित ज्ञापन जावर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव को सौंपा।In the case of petrol diesel prices and farmers insurance discrimination, the jawar block congress committee assigned a memorandum to the governor 's tehsildar.

ज्ञापन में कहा गया कि लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा की गई पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। जिसका असर आम जनता और किसान पर सीधा असर पड़ रहा है। दामों को वापस लिया जाए।

भाजपा सरकार द्वारा 2018 का खरीब की फसल एवं 2019 की रबी की फसल का बीमा जावर तहसील के किसानों को भेदभावपूर्ण तरीके से नहीं दिया गया है बीमा दिया जाए।

बढ़े हुए बिजली बिल से आम जनता परेशान है। कांग्रेस सरकार में जो 100 रुपये का बिजली बिल था। जिसे भाजपा सरकार ने 200 कर दिया। पुनः कम किया जाए। यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान समस्त जावर ब्लॉक के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

In the case of petrol diesel prices and farmers insurance discrimination, the jawar block congress committee assigned a memorandum to the governor 's tehsildar.
In the case of petrol diesel prices and farmers insurance discrimination, the jawar block congress committee assigned a memorandum to the governor ‘s tehsildar.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर