छत्तीसगढ़ में 12वीं और 10वी में किस ने रचा इतिहास।

12वीं और 10वी में किस ने रचा इतिहास।

रायपुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

रायपुर। छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम आज सुबह 11:00 बजे जारी हो गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के परिणाम जारी किए।

In 12th and 10th who has created racha history
In 12th and 10th who has created racha history

राज्य बनने के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किए गए हैं। बच्चे परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर देख सकते हैं।

In 12th and 10th who has created racha history
In 12th and 10th who has created racha history

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार मुंगेली ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षा में कामयाबी का डंका बजाया है। 10वीं और 12वीं दोनों में मुंगेली के परीक्षार्थी टॉपर रहे हैं। 12वीं में जहां मुंगेली के जितेश वैष्णव टॉपर रहे हैं, तो वहीं 10वीं प्रज्ञा कश्यप ने बाजी मारी है। मुंगेली के जितेश वैष्णव ने 12वीं में 97.80 में अंक हासिल किये हैं, जबकि 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल कर नया इतिहास रचा है।

In 12th and 10th who has created racha history
In 12th and 10th who has created racha history

10वीं में मुंगेली के प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किये…तो वहीं दूसरे नंबर पर प्रशंसा राजपूत ने 99.63 अंकों के साथ दूसरा और भारती ने 98.07 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं 12वीं में जितेंद्र वैष्णव ने 97.80 अंकों के साथ पहला, श्रेया अग्रवाल ने दूसरा और तनु यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर