दामजीपुरा में युगपुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई।

दामजीपुरा में युगपुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई।

दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट

दामजीपुरा। आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन से युग पुरूष कहे जाने वाले डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।

Shyama prasad mukherjee 's death anniversary celebrated as the death anniversary of the young doctor at damjjipura.
Shyama prasad mukherjee ‘s death anniversary celebrated as the death anniversary of the young doctor at damjjipura.

जिसमें भाजपा मंडल दामजीपुरा के समस्त कार्यकर्ताओं को भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि विजयकुमार शुक्ला, मंडल प्रभारी सुनील भलावी के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया गया।

डॉक्टर मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यकर्ताओं को सविस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

जिस प्रकार जब वे नेहरू सरकार में मंत्री थे। तब उनका कहना था की पूरा भारतवर्ष एक सूत्र में बंधा रहे। उस समय कश्मीर के मुद्दे को लेकर उनका कहना था की हम सब एक हैं तो फिर हमारे देश में दो विधान, दो संविधान, ओर दो निशान क्यों हैं। अन्य विषयों को लेकर उनकी सरकार से बनी नहीं। उन्होंने जनसंघ की स्थापना की। बाद में वही जनसंघ आज भारतीय जनता पार्टी है। जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

आज डॉक्टर मुखर्जी के सपने को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया है।

आज चाहे 370 का मुद्दा हो या 35A का। आज कश्मीर स्वतंत्र है। यही सपना था डॉक्टर स्यामाप्रसाद मुखर्जी का। शुक्ला जी एवं भलावी जी के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को खरीफ़ की फसल की बोवनी आदि के लिए भी शुभकामनाएं दी गई।

वीडियो कॉम्फ्रेस में पूर्व मंडल अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे, मंडल अध्यक्ष भूरा यादव, अशोक बिशोने, सुरेश राठौर, लवकेश मोरसे आदि समस्त कार्यकर्ता जुड़े रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर