रहटगांव। तहसील क्षेत्र में कृषक खरीफ़ की फसल खेतों में बोनी करने से वंचित रह जाएंगे।

रहटगांव। तहसील क्षेत्र में कृषक खरीफ़ की फसल खेतों में बोनी करने से वंचित रह जाएंगे।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

सैकड़ों एकड़ जमीन पर बोनी नहीं हो पाएगी। ग्राम झाड़बिडा, पांडरमाटी, कालपी, फुलडी सहित ग्रामों में ग्रीष्मकालीन मूंग की बुवाई करने वाले किसान खेतों में मूंग की कटाई के दौरान बारिश शुरू होने से यह स्थिति बनी है।

Water wheel Farmers in the tehsil area will be deprived of kharif crops being planted in the fields.
Water wheel Farmers in the tehsil area will be deprived of kharif crops being planted in the fields.

किसान अपने खेतों की सफाई तक नहीं कर पाए हैं। खेतों को बखर नहीं पाए हैं खेत बोनी योग्य नहीं हो पाए। खेत में सोयाबीन एवं मक्का बोनी नहीं हो पाईगी। जिससे कृषक काफी परेशान हैं। खेतों में जलभराव की स्थिति अभी से बनी हुई है।

Water wheel Farmers in the tehsil area will be deprived of kharif crops being planted in the fields.
Water wheel Farmers in the tehsil area will be deprived of kharif crops being planted in the fields.

ग्राम झाड़बिड़ा के कृषक सुरेश गौर, रिंकू गौर, पवन केथरिया ने बताया कि अभी भी ग्राम में कई खेतों में मूंग की कटाई तक नहीं हो पाई है। बारिश होने से परेशानियां बढ़ रही हैं। शायद इस वर्ष सोयाबीन और मक्का की फसल हम नहीं बोनी नहीं कर पाएंगे।

वही मूंग की जो उपज निकली है। उसे भी उसका भी सही दाम नहीं मिल पा रहा है। रहटगांव सोसाइटी में चना बेचा है। उसका पैसा भी नहीं मिल पा रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर