पंचायत द्वारा कार्य नहीं करने पर ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

पंचायत द्वारा कार्य नहीं करने पर ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन। गोविंद मालवीय ने बताया कि ग्राम पंचायत मगरदा की अनदेखी से कुंजपुरा से दुलिया रोड में कोई काम नहीं हुआ है। जिससे दुलिया के किसानों और मगरदा के किसानों को बारिश में वाहन लाने और ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

A memorandum of understanding was assigned to the minister by the villagers when the panchayat did not work.
A memorandum of understanding was assigned to the minister by the villagers when the panchayat did not work.

कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने मांग रखते हुए कहा कि जब ग्राम पंचायत मगरदा द्वारा इस रोड का काम नहीं किया जा रहा है तो पास की ग्राम पंचायत मोहनपुर के द्वारा रोड का निर्माण कराया जाए।

जिससे मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। ग्राम दुलिया से कुंजपुरा कोसाघाटी मगरदा गौशाला पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाए। जिससे किसानों को बारिश में आने जाने की समस्या खत्म होने होगी गौशाला ग्राम पंचायत मोहनपुर के विकास कार्यों पर भी मंत्री से चर्चा हुई।

कृषी मंत्री ने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत मगरदा का क्या मामला है, दिखाता हूं। जल्द से जल्द आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर