आष्टा। पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का राज्यपाल के नाम ज्ञापन।

आष्टा। पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का राज्यपाल के नाम ज्ञापन।

आष्टा से शेख़ फैज़ान की रिपोर्ट।

आष्टा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ ही आम जनता महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ ही रही हैं।

A designer Memo of the congress governor regarding petrol diesel appreciation.
A designer Memo of the congress governor regarding petrol diesel appreciation.

वहीं केंद्र की मोदी सरकार जो पहले विपक्ष में रहकर महंगाई को डायन बताती थी वो अब उसी महंगाई को अपनी सखी बना बैठी है।

कच्चे तेल के दाम 35 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार विगत दिनों पेट्रोल पर 10 रूपये और डीजल पर 13 रूपये एक्साईज़ ड्युटी लगाकर पहले ही महंगाई बढ़ा चुकी है। साथ ही पिछले 18 दिनों से पुनः लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही हैं।

A designer Memo of the congress governor regarding petrol diesel appreciation.
A designer Memo of the congress governor regarding petrol diesel appreciation.

वहीं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी एक रूपये प्रति लीटर का अतिरिक्त टेक्स लगा दिया। जिसके कारण अब पेट्रोल लगभग 10 रूपये और डीजल 10.42 रूपये महंगा हो गया है जो कि देश में सबसे ज्यादा है। मध्यप्रदेश की जनता को देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

A designer Memo of the congress governor regarding petrol diesel appreciation.
A designer Memo of the congress governor regarding petrol diesel appreciation.

कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने बताया की मनमोहन सिंह कांग्रेस सरकार में एक्साईज़ ड्युटी डीजल पर 3.46 और वहीं मोदी सरकार में बढ़ाकर 31.83 कुल 819.94 प्रतिशत की और पेट्रोल पर 9.20 से बढ़ाकर 32.98 कुल 258.47 प्रतिशत की बेतहाशा टेक्स और मूल्य वृद्धि कर मोदी-शिवराज सरकार द्वारा देश की आम जनता की जेब पर सीधा आर्थिक डाका डाला जा रहा है।

ज्ञापन देने वालो में विनीत सिंघी, प्रभात धारीवाल, जगदीश चौहान, पुनीत तिवारी सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर