फल एवं सब्जी विक्रेताओं को गांधी चौक से हटाया। बगैर मास्क पहने वाहन चालकों पर जुर्माना।

फल एवं सब्जी विक्रेताओं को गांधी चौक से हटाया। बगैर मास्क पहने वाहन चालकों पर जुर्माना।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

गांधी चौक से लेकर जय स्तंभ चौक पर फल एवं सब्जी विक्रेताओं को नगर पालिका अमले द्वारा हटाया गया।

Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.
Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.

नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा प्रातः 9:00 बजे से ही मुख्य मार्ग पर कार्यवाही की गई। फल एवं सब्जी विक्रेताओं को हिदायत देकर गणेश मंदिर के सामने दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया।

Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.
Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.

सीएमओ यशवंत राठौर द्वारा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाई गई तथा हिदायत दी गई कि कल से अपनी दुकान मुख्य सड़क पर ना लगावे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक जिन्होंने मास्क नहीं पहना था।

Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.
Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.

उन पर भी नगर पालिका के अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए 5500 रुपए जुर्माना वसूला गया। सीएमओ यशवंत राठौर द्वारा बताया गया कि फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए गणेश मंदिर के पास व्यवस्था की गई है। अपनी दुकान पर व्यवस्थित रूप से वहीं पर लगावें। बिना मास्क पहने लोगों पर प्रतिदिन कार्यवाही की जाएगी।

Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.
Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.

कार्यवाही में खास बात यह रही कि तत्काल तो इन दुकानदारों द्वारा अपने हाथ ठेले हटा लिए गए परंतु एक घंटे बाद पुन: वही स्थिति निर्मित हो गई। ऐसी स्थिति में मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.
Removing the fruits and vegetable vendors from Gandhi chowk Fines are imposed on motorists without wearing masks.

हालांकि आज की कार्यवाही में नगर पालिका अमले द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं लिया गया। कार्यवाही के दौरान कुछ दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक बिना मास्क पहने ही कार्यवाही से बचते हुए वाहन लेकर भागते हुए नजर आए।

60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा 10 वर्ष से कम आयु के छोटे बच्चों का शहर में आना प्रतिबंधित किया गया है। उसके बावजूद भी बुजुर्ग तथा छोटे बच्चे शहर में आ रहे हैं, परंतु शासन एवं प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सूचना तंत्र के माध्यम से अपील की जा रही है परंतु उसके बाद भी नागरिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

सिवनी मालवा में कोरोना बीमारी का जरा सा भी खौफ नहीं है।

कार्यवाही के दौरान कुछ बुजुर्ग तो हाथ जोड़ते नजर आए कि अब हम शहर में नहीं आएंगे। कार्रवाई में सीएमओ यशवंत राठौर, राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रसाद देवड़ा तथा नगर पालिका अमला उपस्थित था।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर