भिवंडी में कोरोना का कहर लगातार जारी। दिनोदिन बढ़ती मरीज़ों की संख्या से चिंता बढ़ी।

भिवंडी में कोरोना का कहर लगातार जारी। दिनोदिन बढ़ती मरीज़ों की संख्या से चिंता बढ़ी।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

एक दिन में मिले 147 नए मरीज संख्या पहुँची 1887 पर। वहीं भिवंडी शहर और ग्रामीण परिसर में कुल 98 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शहर में 93 और ग्रामीण परिसर से 54 कुल 147 पाज़िटिव मरीज आज मिले। हर दिन हो रहा कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

भिवंडी। भिवंडी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए भिवंडी महानगर पालिका नवनियुक्त आयुक्त डाॅ.पंकज आसिया ने कमर कस ली है। जानकारों का मानना है कि कोरंटाइन में लापरवाही से तीव्र गति से वायरस ने विकराल रूप धारण किया है। इसके लिए पालिका प्रशासन ने टाटा आमंत्रणा के अलावा अब राईस स्कूल, चाचा नेहरू स्कूल और ओसवाल स्कूल को कोरंटाइन सेंटर बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

आज 24 जून बुधवार को भिवंडी शहर में 93 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ की संख्या 1332 पर पहुँच चुकी है। जिसमें आज 05 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 88 पर पहुँच चुकी है। इसके साथ ही आज 57 लोग उपचार के दरम्यान अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने से ठीक होने की संख्या 501 पर पहुँच चुकी है।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

वहीं पर 743 लोगों का अब भी उपचार चल रहा है। साथ-साथ शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए संक्रमित मरीजों के परिजनों को कोरंटाईन किया जा रहा है, जिसकी संख्या 437 हैं।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

शहर के 15 क्षेत्रों को पालिका प्रशासन ने हाॅट स्पाॅट घोषित किया है। जिनमें सबसे ज्यादा मरीज संगमपाडा परिसर से 25 मरीज मिले हैं। जिनमें 08 महिला 16 पुरुष और 01 बालक का समावेश है।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

दूसरे नंबर पर कामतघर में कुल 17 मरीज मिले जिनमें 06 महिला 09 पुरुष और 02 बालक का समावेश है। तीसरे नबर पर नदीनाका से 17 मरीज़ मिले जिनमें 01 महिला 16 पुरुष का समावेश हैं। चौथे नम्बर पर ईदगाह परिसर में 10 मरीज़ मिले जिनमें 03 महिला 07 पुरुष का समावेश है।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

इसके साथ ही गायत्रीनगर से आज 02 नये मरीज मिले जिनमें 02 पुरुष का समावेश है। अवचित पाडा से 03 पुरुष, शांतिनगर 02 महिला 01 पुरुष, नवी बस्ती 01 पुरुष, पदमा नगर 01 महिला 02 पुरुष, भाग्यनगर 01 पुरुष, अंजुर फाटा 02 पुरुष, भंडारी कंपाउड 01 महिला और 02 पुरुष आजमीनगर 02 पुरुष और मिल्लतनगर 01 महिला 03 पुरुष आज संक्रमित हुए हैं।

The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.
The havoc of corona in bhiwandi continued unabated. The number of patients growing up day by day was bigger.

इसके साथ ही आज गैबीनगर परिसर से एक भी नये मरीज नहीं मिले हैं। महिला 23 पुरुष 67 तथा 03 बालक कुल 93 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसी तरह ग्रामीण परिसर में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ है।

आज 54 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 555 पर पहुँचा। जिनमें आज ग्रामीण परिसर से 01 मरीज की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 10 पर पहुँच चुकी है। उपचार के दरम्यान 151 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 354 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

जिसमें दिवा अंजूर परिक्षेत्र से सबसे ज्यादा 18 मरीज मिले। खारबांव परिक्षेत्र 15, पडघा परिक्षेत्र 04, अनगांव परिक्षेत्र 08, चिबीपाडा परिक्षेत्र 01, कोन गांव परिक्षेत्र 07 तथा बाजेश्वरी परिक्षेत्र से 01 कुल 54 लोग आज संक्रमित हुए हैं।

ठाणे जिला के भिवंडी परिक्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 1887 पर पहुँच चुका है।जिनमें 652 मरीज़ उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं। कुल 98 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। इसके साथ ही 1137 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर