हरदा में 39 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
हरदा 24 जून 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि बुधवार को एम्स भोपाल से 39 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी 39 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि गोलापुरा हरदा निवासी कोरोना संदिग्ध मरीज़ को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर 22 जून को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। 22 जून को ही मरीज़ का सैंपल कोरोना की जांच हेतु लिया गया था तथा उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था।
23 जून को हमीदिया अस्पताल में मरीज़ का सैंपल लेकर ट्रू नॉट मशीन से चेक करने पर पॉजिटिव पाया गया। उसी मरीज़ के हरदा से एम्स भोपाल भेजे गए सैंपल की जांच आरटी-पीसीआर से होने पर रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट को प्राथमिकता दी जानी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मरीज़ की पुनः सैंपलिंग कर जांच की जाएगी।
डॉ.किशोर नागवंशी ने बताया कि जिले से कुल 597 सैंपल भेजे जा चुके हैं, 22 सैंपल बुधवार को भेजे गए हैं। 26 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।