डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर नगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
सिलवानी। नगर कांग्रेस कमेटी सिलवानी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर रैली निकाली। जिसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बृजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि को वापस लेकर आमजन को राहत दिए दी जाए।
भारत सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार किए जा रही वृद्धि से आमजन एवं किसान परेशान हैं।
साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स से गरीब मजदूर किसान एवं आमजन परेशान हैं। सरकार की इस नीति के कारण महंगाई भी बढ़ी है, जिससे आमजनों का जीवन बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है।
जब प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष कोरोना जैसी घातक महामारी से पीड़ित भूखे मरने की कगार पर है। ऐसे समय में डीजल-पेट्रोल की कीमतें निरंतर बढ़ाई जाना सरकार की किसान विरोधी तथा आमजन विरोधी नीति को प्रदर्शित करती है।
कार्यकर्ताओं ने किसानों तथा जनहित में दाम कम किए जाने की मांग की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष इमरान खान, अनिल शुक्ला, हरिप्रकाश पटेल, शमीम काजी, महेन्द्र गोस्वामी, सगीर कुरैशी, बिट्टू राय, मजहर खान आदि मौजूद रहे।