मुंगेली में प्रज्ञा कश्यप और टिकेश वैष्णव को कलेक्टर ने दी बधाई।

मुंगेली। मुंगेली में प्रज्ञा कश्यप और टिकेश वैष्णव को कलेक्टर ने दी बधाई।

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

मुंगेली। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रोशन करते प्रदेश में परचम लहराने वाले प्रज्ञा कश्यप और टिकेश वैष्णव को कलेक्टर एल्मा ने दी बधाई और शुभकामनांए।

A collector congratulates pragya kashyap and tikesh vaishnavism at mungeli.
A collector congratulates pragya kashyap and tikesh vaishnavism at mungeli

मुंगेली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा मे मुंगेली जिले ने फिर परचम लहराया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्ष मंडल द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के घोषित टाॅप-10 की सूची में मुंगेली जिले के बालक और बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।

A collector congratulates pragya kashyap and tikesh vaishnavism at mungeli
A collector congratulates pragya kashyap and tikesh vaishnavism at mungeli

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली के छात्र टिकेश वैष्णव ने 500 अंक मे से 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12 बोर्ड परीक्षा के टाॅप-10 की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव की छात्रा कुमारी प्रज्ञा कश्यप ने कक्षा 10 वीं बोर्ड के टाॅप-10 की सूची में 600 में से 600 अंक अर्थात् शतप्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने टिकेश वैष्णव द्वारा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम के टाॅप-10 में प्रथम स्थान और कुमारी प्रज्ञा कश्यप द्वारा 10 वीं की बोर्ड परिणाम के टाॅप-10 में परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन दोनों मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल और सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में टाॅप-10 में प्रथम स्थान प्राप्त करना जिले के लिए गौरव की बात तो है ही, बल्कि टाॅप-10 में प्रथम स्थान प्राप्त करना उनके माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर के साथ-साथ राज्य के लिए भी गौरव की बात है।

कलेक्टर एल्मा ने टाॅप-10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके माता-पिता और स्कूल के शिक्षा-शिक्षिकाओं को भी अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने आने वाले सत्र में भी बोर्ड परीक्षा हेतु जिले के बच्चो को पक्का इरादा के साथ लगन और कडी मेहनत के साथ अध्ययन करने की समझाईश दी है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर