बुरहानपूर। कमलेश पालिया अखिल भारतीय राष्टीय चारण गढ़वी महासभा युवा मध्यप्रदेश अध्यक्ष बने।

बुरहानपूर। कमलेश पालिया अखिल भारतीय राष्टीय चारण गढ़वी महासभा युवा मध्यप्रदेश अध्यक्ष बने।

Throughout the city. Kamalesh palya became the President of the youth madhya pradesh.
Throughout the city. Kamalesh palya became the President of the youth madhya pradesh.

अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा के राष्टीय अध्यक्ष
सीडी देवल साहब, कार्यकारी अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, ने एक मत चर्चा कर मध्यप्रदेश चारण गढ़वी महासभा के अध्यक्ष पद पर कमलेश भाई लाभु भाई पालीया को मध्यप्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Throughout the city. Kamalesh palya became the President of the youth madhya pradesh.
Throughout the city. Kamalesh palya became the President of the youth madhya pradesh.

कमलेश पालीया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे चारण समाज के शिक्षित होनहार और अपने समाज के प्रति अग्रसर व्यक्ति के रूप में उनकी पहचान की जाती है। कमलेश वर्तमान में मध्यप्रदेश के बुरहानपूर जिले में सरकारी ग्राम पंचायत सचिव पद पर काबिज हैं।

Throughout the city. Kamalesh palya became the President of the youth madhya pradesh.
Throughout the city. Kamalesh palya became the President of the youth madhya pradesh.

उनके पिताश्री लाभु भाई पालीया सरकारी स्कूल में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनके भाई भी LLB की पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार में सभी लोग शिक्षित हैं। सभी चारण समाज के कार्यों में अग्रणी भी रहते हैं।

कमलेश और उनके पिता भी चारण समाज के हर काम में आगे रहते हैं। चारण समाज का कोई भी काम हो, जैसे समाज में समूह लग्न हो, समाज की मीटिंग हो, समाज के हर कार्य में कमलेश मौजूद रहते हैं।

कमलेश मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में ही नहीं मध्यप्रदेश, राष्टीय स्तर पर भी चारण समाज के हर कार्यकर्म में आगे रहते हैं। समाज के गरीब परिवारों की भी मदद करते हैं। मध्यप्रदेश में चारण शक्ती सगठन में कमलेश का अच्छा योगदान रहा है।

अभी वे चारण समाज के युवाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रित करवा रहे हैं। कमलेश और उनके पिता का मानना है कि यदि चारण समाज के गरीब परिवारों को ऊपर लाना है तो उन्हें शिक्षा के लिये ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना होगा। क्योंकि शिक्षा ही ऐसा साधन है जिससे गरीब परिवारों को उपर लाया जा सकता है।

शिक्षा से हर काम सम्भव है। कोई काम एसा नहीं है जो शिक्षित व्यक्ति नहीं कर सकता है। इसलिये चारण समाज के बच्चों को शिक्षित होना बहुत जरुरी है। कमलेश चारण को मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ग्राम आसिर, दहिनाला, हसनपूरा, लिंगी, झाझर, धुलकोट, देवनलिया, सेंधवा, मध्यप्रदेश चारण शक्ती संगठन के सभी सदस्यों और चारण समाज मध्यप्रदेश ने कमलेश पालीया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उनको बधाई और शुभ कामनाएं दी हैं।

भाई कमलेश पालीया को अग्निचक्र लाईव न्यूज़ चैनल भी चारण समाज प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता है।

ब्यूरो रिपोर्ट विनोद सोनराज बुरहानपुर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर