भोपाल। मिशन रोजगार संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किया ऐलान।
भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम मिशन रोजगार संवाद कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और उन्हें रोजगार मुहैया कराने वाले उद्योगपतियों से सीधे लाइव रूबरू हुए।
संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब 1 से 15 जुलाई तक मध्यप्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस से आर‑पार की जंग के तहत किल कोरोना महा अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत समूचे प्रदेश भर में घर-घर सर्वे कर जांच की जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के 26 लाख मज़दूर मनरेगा के काम से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख 40 हजार मजदूरों का जॉब कार्ड भाजपा सरकार की ओर से बनाया गया है। अब तक लगभग 7 लाख 30,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर ट्रेनों और बसों के जरिए मध्यप्रदेश लौटे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम आपको अकेला नहीं छोड़ेंगे, आपकी पूरी व्यवस्था करेंगे। श्रमिकों के लिए रोजगार देने की कोशिश राज्य सरकार कर रही है। प्रदेश के श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना भी बनाई गई है।
मजदूरों को रोजगार देने के लिए स्किल मैपिंग कराकर लिस्ट बनाई जा चुकी है। आपको मालूम है कि पीएम ने कहा था जान है तो जहान है इसी के तहत आप आप सब को बचाने के लिए ही लॉक डाउन लगाया गया था।
प्रदेश सरकार ने इस दौरान प्रवासी मजदूरों के साथ ही अन्य गरीबों को भी मुफ्त में राशन दिया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व कल सीएम शिवराज ने प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं से सीधी बातचीत कर उन्हें भी बिजली बिल में बड़ी राहत दी थी।