पन्ना बनौली विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से गई एक भैंस की जान।
पन्ना से दीपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
विद्युत विभाग की लापरवाही तो आए दिन सामने आ रही है। लापरवाही इतनी दर्दनाक होती है कि किसी की मृत्यु में ही लापरवाही का अंत होता है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बनौली का है।
जहां पर विद्युत विभाग की लापरवाही से एक गरीब किसान की भैंस को करंट लगने से भैंस की गई जान। जैसे ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 को दी तो मौके पर पहुंची 100 और भैंस को पीएम के लिए भेजा गया।
ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया है कि लाइटमैन हीरालाल पटेल अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उनसे कई बार की यहां पर ट्रांसफार्मर के तारों से करंट आ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी पटेल साहब ने ग्रामीणों की बात को अनसुना किया, जिससे गई पशु की जान।